बिंदकी संवाददाता अमजद खान की रिपोर्ट
फतेहपुर(CNF)/ जिले के जहानाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले वार्डों का निरिक्षण करने एसडीएम बिंदकी अचानक पहुँच गई , जिसके बाद अधिकारीयों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने औचक निरिक्षण के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले वार्डों में साफ़ सफाई का भी निरिक्षण किया जहाँ गन्दगी का अम्बार देखने को मिला और ड्यूटी के समय ज्यादातर सफाई कर्मचारी नदारद मिले, जिसके बाद एसडीएम ने क्षेत्र में पड़ने वाले मलिन बस्तियों में भी जाकर साफ़ सफाई की स्थिति जानी जहाँ गन्दगी का अम्बार देखते हुए एसडीएम भड़क उठी और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और एडीओ के खिलाफ कार्यवही का आदेश सुना दिया , जिसके बाद एसडीएम नगर पंचायत कार्यालय पहुँच गई जहाँ उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर भी चेक किया , रजिस्टर चेक करने के दौरान ड्यूटी रजिस्टर में कई ऐसे कर्मचारी थे जिसका अटेंडेंस रजिस्टर में दर्ज था और एसडीएम के निरिक्षण के दौरान कर्मचारी नदारद मिले , जिसके बाद एसडीएम ने कर्मचारियों की जमकर क्लास ली और मौके से नदारद मिले मिले नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांग लिया , वहीँ एसडीएम प्रियंका ने बताया की आज मैं सुबह ही नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डों का निरिक्षण किया जहाँ मौके पर दो जगहों पर कर्मचारी काम करते हुए मिले और ज्यादातर जगहों पर गन्दगी देखि गई , नालियां जाम मिली जिसके बाद मेरे द्वारा मलिन बस्तियों का भी निरिक्षण किया गया जहाँ रोड की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई और गन्दगी भी देखि गई , जिसको लेकर एडीओ पर कार्यवाही की जायेगी।
बाईट – प्रियंका (एसडीएम बिंदकी )