PHOTO–ARUN KUMAR
बैठक में पेश किया गया मूल बजट एवं पुनरीक्षित बजट
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक को सम्बोधित करते अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह।
फतेहपुर(CNF)/ जिला पंचायत की शनिवार बैठक हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के मूल बजट एवं वर्ष 2021-22 के पुनरीक्षित बजट को पेश करने के साथ राज्यवित्त आयोग, 15 वां वित्त आयोग व जिला योजना की कार्ययोजनाएं रखीं गईं। जिनमें एका की मुहर लगी।
सदन की यह बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप ंिसह की अध्यक्षता में हुई। जिला पंचायत सदस्यों ने अपने अपने इलाके की समस्याएं रखीं। जिलास्तरीय अधिकारियो ने जनसमस्याओं का निराकरण करने का आश्वसन दिया। अध्यक्ष ने जिला पंचायत की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए विकास को नए आयाम देने का भरोसा दिया। अपर मुख्य अधिकारी लालता प्रसाद वर्मा, निनित यादव, अभिषेक कुमार, अजय कुमार रिंकू, सुनीता, राजेश कुमार, मोहर दयाल सिंह पटेल, प्रीति देवी, विक्रम सिंह, उदय शंकर, अंबरीश, तसकीन बानो, माधुरी, सुमन देवी, कपिल कुमार सिंह, सलमान, ज्ञानमती, आरती यादव, उजमा बानो, महमूद अहमद, महेश, राम किशोर भी मौजूद रहे।