PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ जिला सैनिक बन्धु मासिक समीक्षा की बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने पूर्व प्रार्थना पत्र व वर्तमान में प्राप्त 04 प्रार्थना पत्रो की सामीक्षा की और निर्देश दिए कि 31 दिसम्बर 2021 तक लम्बित प्रार्थना पत्रो के निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । उन्होंने ले0 कर्नल की निर्देश दिए कि जो शिकायत पत्र प्राप्त होते है वह बैठक के पूर्व निस्तारण व प्रगति की रिपोर्ट से अवगत कराएं ताकि गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जा सके । उन्होंने बैठक के लिए अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) को नामित किया ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)श्री विनय कुमार पाठक, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल सलिल, एलडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, पूर्व सैनिक में बी0के0 अवस्थी, अश्वनी अग्निहोत्री, आर0डी0 शुक्ला, विद्याभूषण तिवारी, रामसरन अवस्थी आदि उपस्थित रहे ।