PHOTO–ARUN KUMAR

फतेहपुर(CNF)/ नगर पालिका परिषद के चंदियाना वार्ड से लगे कई मोहल्लेवासी पेयजल के भीषण संकट से जूझ रहे हैं। जिसके तहत चंदियाना वार्ड के पूर्व सभासद व भाजपा उत्तरी के नगर महामंत्री संजय लाला के नेतृत्व में तमाम मोहल्ले वासी सदर विधायक विक्रम सिंह से मिलकर पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करवाने की मांग उठाई। वही संजय लाला ने बताया की नलकूप खराब होने के चलते पिछले 3 दिन से बूंद बूंद पानी के लिए यहां के लोग तरस रहे हैं और कोई सुध लेने वाला नहीं है। वही सूत्र यह भी बताते हैं की जल निगम के द्वारा इसको ठीक कराने का काम भी किया गया तो कम से कम 1 महीने का समय इसमें लग सकता है। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यहां के रहने वालों का यह मानना है कि अगर सदर विधायक जिलाधिकारी से कह कर किसी अन्य नलकूप से इस वार्ड की पाइप लाइन शुरू करा दी जाए तो जब तक यहां का खराब नलकूप बनता है तब तक पानी की व्यवस्था की जा सकती है। फिलहाल तमाम लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। यहां के रहने वालों का यह भी कहना है कि चंदियाना वार्ड में पिछले 25 सालों से पानी की समस्या बनी हुई है। जिस पर कोई भी सुध नहीं ले रहा है और यहां के लोग परेशान होते रहे हैं। इस दौरान सदर विधायक से मिलने वालों में राजाराम गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, सुधीर पुरवार, दीपक सिंह, राजन गुप्ता, चंद्रसेन, गोपाल गुप्ता, अन्नू सिंह सहित तमाम अन्य मोहल्ले वासी मौजूद रहे।

343900cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ चंदियाना वार्ड में पानी की समस्या से जूझ रहे मोहल्ले वासी
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now