PHOTO–ARUN KUMAR
– ग्राम प्रधान खूँटा के विकास कार्यों को सराहा ।
बिन्दकी,फतेहपुर(CNF)/ आज आलमगंज न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाली छः ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का स्वागत समारोह जलालपुर गाँव में सम्पन्न हुआ । जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के कानपुर – बुंदेलखंड सह संयोजक आर के बाजपेई ने अपनी उपस्थिति दर्ज की । बाजपेई के आते ही ग्रामवासियो में खुशी का माहौल था । गांव के नागरिकों के फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया । स्वागत समारोह के समाप्त होने के बाद सह संयोजक मंच पहुंचे जहाँ उनका भव्य स्वागत खूँटा प्रधान कलाम शेख व आस पास क्षेत्र के ग्राम प्रधानों द्वारा लगभग 20 किलो के फूलो का माला पहनाकर किया गया । इसके बाद मुख्य अतिथि ने आलमगंज न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाले लगभग 8 ग्राम प्रधानों में कलाम शेख ग्राम प्रधान खूँटा ,सहिषता बेगम ग्राम प्रधान मिस्सी ,जय किशोर वर्मा ग्राम प्रधान महुआखेड़ा ,पंकज वर्मा ग्राम प्रधान भेवली ,अलीम खान ग्राम प्रधान आलमगंज ,जुबैर खान ग्राम प्रधान प्रतापपुर , शकील अहमद ग्राम प्रधान जिगनी ,ग्राम प्रधान कंसाखेडा को फूल मालाओं और अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया ।
इस मौके पर श्री बाजपेई ने कहा कि जो प्यार और स्नेह मुझे गांव की जनता से मिला है वो शायद कही नही मिलता है उन्होंने सरकार के विकास कार्यों को लेकर नागरिकों को बताया पहले लोग खुले में शौच करने जाया करते हैं लेकिन आज योगी सरकार ने घर घर शौचालय बनवाने का काम किया है ,एक समय लोगो को राशन नही प्राप्त होता था लेकिन आज कोरोना काल से लेकर मार्च तक योगी सरकार फ्री में राशन वितरण करने का कार्य कर रही है । गांव गांव सड़को का बेहतर निर्माण किया गया है ,बिजली की व्यवस्था आज 18 घंटे है लेकिन अभी कुछ महीनों बाद 24 घंटे बिजली गांवो में भी मिलेगी । शिक्षा और अपराध के मामले आज बहुत कम हो गए हैं । प्रधानों के मानदेय को बढ़ा दिया गया है बुजुर्गों को 500 की जगह 1000 रुपये की पेंशन बढ़ा दिया गया है । इसके अलावा जिसके पास छत नही थी आज उसको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सबको आवास मुहैय्या कराया गया है । लोगो को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन आज आयुष्मान योजना के अंतर्गत लोगो को बेहतर इलाज मिल रहा है । युवा पीढ़ी, बुजुर्गों और महिलाएं सरकार की सारी योजनाओं से प्रभावित है । क्योंकि और सरकारों की अपेक्षा भाजपा सरकार में लोगो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो रही है ।
इस मौके पर समशाद खान ,पीर मोहम्मद ,राम लखन पांडेय ,भूरा पांडेय ,बल्लू पूर्व प्रधान खूँटा ,कासिम , अजय पाल के अलावा मंच का संचालन सास्वत पांडेय के द्वारा किया गया और मौके पर सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे ।