रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के सचिव ने किया उद्घाटन, 12 ने किया दान
शिविर में रक्तदान करते लोग।
फतेहपुर(CNF)। गुरूनानक देव जी के 554 वें प्रकाश पर्व पर जिला अस्पताल में सर्व फार ह्यूमैनिटी संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग एक दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश भी डाला।
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे पेंशनर एशोसिएशन के सचिव जेपी सिंह, विशिष्ट अतिथि हरिहरगंज सभासद अतीश पासवान व चिकित्सा अधिकारी गामिनी ने शिरकत की। अतिथियों ने शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात शिविर में 12 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो में अंकित शुक्ला, सिमरन सिंह, अंकित, उमंग मिश्रा, मयंक पाल, प्रभात सिंह, राहुल राजपूत, अखिलेश, रामआसरे, शिवम, रोहित, अमित शामिल रहे। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व चिकित्साधिकारी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से गुरमीत सिंह, कवलजीत सिंह, शोभित सिंह, गौरव पाल व जिला अस्पताल से एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रावती, दीपाली वर्मा, अखिलेश, गोविंद, स्वाति, पूजा, कौशल श्रीवास्तव, शशि उपस्थित रहे।

842560cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर लगा रक्तदान शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now