PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ जिला ग्रामोद्योग अधिकारी फतेहपुर राम प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि दिनांक 23.12.2021 को ग्राम बिलन्दपुर वि0 ख0 तेलियानी जनपद-फतेहपुर में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मा0 सदस्य रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि गाँधी जी के सपनों को साकार करता खादी ग्रामोद्योग बोर्ड आज गांव में स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिये कृत संकलिप्त है जिसके चलते विभिन्न योजनाओं का लाभ अब सीधे गांवो में दिखाई दे रहा है। लोगों को आर्थिक/सामाजिक उत्थान के लिये स्वयं आगे आना चाहिए।
श्री शुक्ल ने कहा कि पूरे प्रदेश में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत उत्पाद इकाइयों को रु0 25.00 लाख व सेवा क्षेत्र के कार्य हेतु रु0 10.00 लाख का ऋण बैंको के माध्यम से दिलाये जाने का प्रविधान है जिसमें सामान्य वर्ग को 25 प्रशिक्षत तथा आरक्षित वर्ग के लोगो को 35 प्रशिक्षत एवं सभी वर्ग की महिलाओं को 35 प्रशिक्षत अनुदान का विधान है जिसके चलते पूरे प्रदेश में 2017 से माह अगस्त,2021 तक 13.296 इकाइयों को लाभान्वित कराते हुये 1.68.409 लोगो को सीधे रोजगार से जोड़ने का कार्य किया गया जो उ0 प्र0 खादी बोर्ड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है इसके लिये मा0 मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी के कुशल नितियो का नतीजा रहा है।
कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामप्रसाद विश्कर्मा ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम में श्री खालिद सिद्दिकी, श्री विश्राम एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।