PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ आपको बताते चलें कि मामला फतेहपुर जनपद के एकडला ग्राम मे रहने वाले स्व०पंडित श्री बलदेव प्रसाद शर्मा हमेशा ही दीन दुखियों व जरूरत मंदो की मदद करते रहें है और अब उनके न रहने पर उनके परिवार के सदस्य उनके नाती,पोते रेनू शर्मा,वेद प्रकाश शर्मा,पारूल शर्मा,व पत्रकार सूर्य प्रकाश शर्मा ये सभी समय समय पर ज़रुरत मंदो के बीच पहुंच कर उनकी मदद कर अपने पूर्वजों का सपना साकार कर रहे हैं ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है कि कोई अपने पूर्वजों का सपना साकार करने के लिए उनके बनाए नक्शे कदम पर चलें लेकिन फतेहपुर के एक ग्राम मे रहने वाला ये परिवार हमेशा जरूरत मंदो के लिए हाजिर रहता है इनके घर के दरवाजे मदद के लिए हमेशा खुले रहते हैं
3481310cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ गरीब दीन दुखियों की मदद कर अपने पूर्वजों का सपना साकार कर रहे शर्मा परिवार के लोग