फतेहपुर(CNF)
अरुण कुमार की रिपोर्ट
गयासपुर ग्राम सभा हैदरपुर ईटोली के ग्रामीणों ने आज जिला अधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दीया गयासपुर इटली ईटोली जिला फतेहपुर के ग्रामीण काफी समय से अपने गांव हैदरपुर इटली बारात घर बनवाना चाहते हैं मगर कुछ अराजक तत्व ने बारात घर बनने नहीं दे रहे ग्रामीण ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन देकर उन्हें अवगत कराया कि गांव के कुछ लोग बारात घर नहीं बनने दे रहे और धमकी देते है की ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 28 का रकबा 500 मीटर है जिस पर कुछ अराजक तत्व कब्जा करना चाहते हैं जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है कि बारात घर बनवाया जाए
236520cookie-checkफतेहपुर(CNF)/गयासपुर ग्राम सभा हैदरपुर ईटोली के ग्रामीणों ने आज जिला अधिकारी महोदय को एक ज्ञापन दीया