PHOTO–ARUN KUMAR
 महफिल में हिस्सा लेते सूफी व अन्य।
फतेहपुर(CNF)। ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ शहर के बाकरगंज मुहल्ले में सूफी इस्लामिक बोर्ड के कार्यकर्ताओं ने मनाई। जिसमें नातिया कलाम की महफिल के साथ-साथ कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सेदारी निभाई। उपस्थित हुए मौलानाओं ने तकरीर के जरिये लोगों को नेक रास्ते पर चलने का जहां आहवान किया वहीं शायरों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किये।
शहर के बाकरगंज मुहल्ला स्थित राजू के आवास पर शुक्रवार को ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सूफी इस्लामिक बोर्ड के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगाये। नातिया कलाम की महफिल में एक से बढ़कर एक उम्दा कलाम पेश कर ख्वाजा साहब को खेराज-ए-अकीदत पेश की। उधर कव्वाली के प्रोग्राम में भी शायरों ने अपने-अपने कलाम पेश कर ख्वाजा मोईन उद्दीन चिश्ची रह0अल0 की याद ताजा की। मौलानाओं ने अपनी तकरीर पेश करते हुए ख्वाजा साहब के जीवन-दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके बताये गये रास्ते पर चलने का आहवान किया। अंत में जिलाध्यक्ष शब्बीर वारसी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को दुआओ से नवाजा और कहा गया कि इंशाल्लाह हर महीने छठी शरीफ जरूर मनाई जायेगी। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष बिन्दकी इमरान, खागा तहसील अध्यक्ष शमीम निजामी, जिला उपाध्यक्ष अफजाल खान साबरी, शेख अब्दुल कादरी के अलावा तमाम सूफी मौजूद रहे। सभी ने महफिल की जमकर सराहना की।

29490cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ ख्वाजा साहब की छठी पर नातिया कलाम की हुई महफिल कव्वाली में शायरों ने बांधी समां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now