PHOTO–ARUN KUMAR
60 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्राप्त किया कलर बेल्ट प्रमोशन
बेल्ट प्रमोशन हासिल करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ी।
फतेहपुर(CNF)/ ताइक्वांडो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए संरक्षक किशन मेहरोत्रा ने कहा कि मजबूत आत्मबल से किसी भी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजयी हो सकते हैं। कड़ी मेहनत मजबूत आत्मबल सफलता की कुंजी है।
राज ताइक्वांडो अकादमी की ओर से शुक्रवार कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मोहम्मद मुस्लिमीन, अवंतिका सिंह, अनुष्का अग्रहरि, श्रेय वर्मा, शुशांत श्रीवास्तव, कृतिका श्रीवास्तव, राधिका सिंह, अवनी सचान, आदि पटेल, शनाया श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, यश मिश्रा, अंश यादव, आंशिक अग्निहोत्री, आकांक्षा मौर्या, अनुज सिंह आदि ने अपना-अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कलर बेल्ट प्रमोशन प्राप्त किया। परीक्षक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता राजेंद्र गुप्ता ने हिस्सा लिया। इस मौके पर राजकुमार, काजल, शशांक आनंद, भारत वर्मा, शिव कुमार मौजूद रहे।