PHOTO–ARUN KUMAR
15 लाख 68 हजार की लागत से नगर पंचायत ने कराया निर्माण
बारातघर व सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन करतीं केन्द्रीय राज्यमंत्री।
खागा-फतेहपुर(CNF)। नगर पंचायत की चेयरमैन गीता सिंह के अथक प्रयासों से निर्मित कराये गये बारातघर व सार्वजनिक शौचालय का शुक्रवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने नगर पंचायत के कार्यों की जमकर सराहना की और कहा कि बारातघर व सार्वजनिक शौचालय बन जाने से अब नगरवासियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
नगर पंचायत द्वारा खागा कोतवाली के बगल में निर्मित कराये गये बारातघर व सार्वजनिक शौचालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिले की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकत की। कार्यक्रम में विधायक कृष्णा पासवान व चेयरमैन गीता सिंह ने भी हिस्सा लिया। सभी की उपस्थिति में केन्द्रीय राज्यमंत्री ने फीता काटकर बारातघर व सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नगर पंचायत चेयरमैन गीता सिंह की देखरेख में लगातार नगर में विकास कार्य कराये जा रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसका सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है। चेयरमैन गीता सिंह ने बताया कि बारातघर व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण 15 लाख 68 हजार रूपये की लागत से कराया गया है। बारातघर व सार्वजनिक शौचालय बन जाने से अब नगरवासियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्या के अलावा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, अपर्णा सिंह गौतम, शिव प्रताप सिंह, राम गोपाल सिंह, लालचन्द्र मौर्य सहित तमाम पार्टीजन मौजूद रहे।
———————————————————————————–