फतेहपुर(CNF)/ जनपद के हसवा ब्लॉक के टीसी गाँव की रहने वाली गायत्री द्विवेदी ‘कोमल’ को कानपुर के साहित्यिक काव्य मंच साहित्यलोक द्वारा ‘काव्य रत्न’ सम्मान प्रदान किया । यह सम्मान कानपुर के गणमान्य साहित्यकारों की उपस्थिति में 14फरवरी को दिया गया ।
कोमल इस समय ग्रामोदय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही है । इससे पहले कोमल इसी विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है । हिंदी साहित्य लेखन में गायत्री द्विवेदी की विशेष रुचि होने के कारण दर्जनों पुरस्कार एवं सम्मान मिल चुके हैं । वे गीत, दोहे, मुक्तक, कविताएँ आदि लिखती है । आकाशवाणी छतरपुर समेत देश भर के कई प्रसिद्ध मंचों से काव्यपाठ कर चुकी है एवं रचनाएँ देश के प्रसिद्ध विभिन्न अखबार तथा पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं ।
कोमल अपना यह सम्मान अपने मामा को समर्पित करते हुए कहा कि मेरी हर सफलता के पीछे मेरे मामा श्री वामदेव द्विवेदी जी का अथक परिश्रम एवं भरपूर सहयोग है । उसके इस सम्मान से माता श्रीमती लल्ली देवी बहुत खुश हैं ।

23400cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ कवयित्री ‘कोमल’ को कानपुर में ‘काव्यरत्न’ सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now