PHOTO–ARUN KUMAR


शिक्षिका आसिया फ़ारूकी  ने विद्यालय को दुल्हन सा सजा कर प्रथम दिन बच्चों का फूलों से किया स्वागत –

1 मार्च से विद्यालय में पुनः नैनिहालो के आने पर विद्यालय को साफ़ स्वच्छ कर कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को कक्षा वार , दिवस वार बुलाया उन्हें रोली टीका लगाकर फूलों से स्वागत किया गया। विद्यालय में आते ही बच्चों के हाथ सेनिटाइज कर उन्हें मास्क वितरण किया गया। कक्षा एक के नए बच्चों का वेलकम सॉंग के साथ स्वागत किया गया

। सभी अभिभावक और बच्चे विशेष उत्साहित दिखे । प्रधानध्यापिका आसिया फ़ारूकी ने बताया देश व समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाह करते हुए शासन के निर्देश का पालन किया जा रहा है। 11 माह बाद विद्यालय खुलने का प्रथम दिवस रोचक मनोरंजक तऱीके से सुन्दर गीत के साथ जोश से मनाया गया । MDM के पश्चात बच्चों का बेस लाइन आंकलन करवाया गया।

45700cookie-check फतेहपुर(CNF)/ करेंगे कोरोना से लड़ाई, शरू करेंगे अपनी पढ़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now