समाज के लोगों के साथ जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल पर सौंपा ज्ञापन

एसडीएम को ज्ञापन देने जाते पटेल सेवा संस्थान के पदाधिकारी।

फतेहपुर(CNF)/ पटेल सेवा संस्थान ने औंग थाना पुलिस के खिलाफ मुखर होकर आवाज बुलंद करते हुए आरोप लगाया कि पिछले दिनों थाना पुलिस ने समाज के लोगों के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया। जिसे संस्थान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि पुलिस कर्मियों पर शीघ्र कार्रवाई न की गई तो संस्थान आंदोलन के लिए विवश हो जाएगा।
पटेल सेवा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सुनील उमराव एडवोकेट की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि समाज के लोगांे के उत्पीड़न से संस्थान बेहद दुखी है। विगत दिनों औंग कस्बा निवासी शिवसहाय पटेल व उनके परिवारीजनों के साथ औंग थाने के एसओ व एसआई के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों ने जाति सूचक एवं अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने का काम किया। पीड़ित ने इसकी जानकारी संस्थान को दी। संस्थान इस तरह का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। संस्थान ने राज्यपाल से मांग किया कि आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। यदि ऐसा न हुआ तो संस्थान आंदोलन के लिए विवश हो जाएगा। इस मौके पर सिद्धार्थ शंकर एडवोकेट, प्रभात कुमार सिंह एडवोकेट, सैलाब सिंह पटेल, सुघर सिंह एडवोकेट, सनमान सिंह पटेल एडवोकेट, जगनायक सचान एडवोकेट, पूजा पटेल एडवोकेट, अभिलाष पटेल आदि मौजूद रहे।

349240cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ औंग थाना पुलिस के खिलाफ मुखर हुआ पटेल सेवा संस्थान
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now