PHOTO–ARUN KUMAR

फतेहपुर(CNF)/ थाना कोतवाली नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम के साथ हुई बदमाशों की मुठभेड़ में 02 शातिर बदमाश घायल , ढेर सारे कारतूस, नकबजनी की घटना कारित करने के उपकरण ,100 रियाल सऊदी अरब के 10 नोट, 01 मोटरसाइकिल, 01 पीली धातु का हार, 01 लॉकेट , 01 मंगलसूत्र जिसमें सात पीली धातु की लॉकेट लगी है बरामद किया गया*

आज दिनांक8/ 9–1–2022 की रात्रि में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय पुलिस टीम एवं क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद मिश्र मय टीम अन्दौली पुलिया पर चेकिंग की जा रही थी। इसी मध्य प्रभारी चौकी राधा नगर बृजेश सिंह द्वारा एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों के अंदौली रोड की तरफ भागने की सूचना प्राप्त हुई जिस सूचना पर समस्त पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तथा अन्दौली और हरगनपुर के बीच में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसके फलस्वरूप जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त जयकरन पुत्र रजाऊ निवासी हरिदासपुर सराजन थाना खखरेरू फतेहपुर उम्र लगभग 32 वर्ष तथा रामसजीवन पुत्र दंगल निवासी पलवाहार
थाना किशनपुर जिला फतेहपुर उम्र लगभग 40 वर्ष के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए एवं एक अन्य बदमाश भीम सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी उधन्नापुर थाना फतेहपुर मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। गिरफ्तार 02 अभियुक्त गणों के पास से 02 देशी तमंचा 315 बोर 03 खोखा कारतूस 01 कारतूस तमंचे में फंसा हुआ तथा 02 जिंदा कारतूस *315 बोर, दरवाजा एवं ताला तोड़ने हेतु प्रयोग किया जाने वाला एक सब्बल एक प्लास ,100 रियाल सऊदी अरब के 10 नोट , ₹5000 नगद तथा एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस काले रंग वा सलेटी रंग, एक पीली धातु का हार, एक लॉकेट हार,एक काले मोती का टूटा हुआ मंगलसूत्र जिसमें सात पीली धातु की लाकेट लगी है बरामद हुई हैं। *अभियुक्त गणों के ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं तथा इनके द्वारा जनपद में कई चोरियों की बात कबूली गई है।
फरार अभियुक्त भीम सिंह की तलाश में पुलिस टीम द्वारा कांबिंग की जा रही है। घायल अभियुक्त गणों को तत्काल सदर हॉस्पिटल फतेहपुर भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर रिफर कर दिया गया है।

353620cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ एसओजी टीम ने 2 शातिर बदमाशों को किया घायल
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now