PHOTO–ARUN KUMAR
REPORT–AZHAR UDDIN
फतेहपुर(CNF)/ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में महिलाओं सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु जनपद मे चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाजार/कोचिंग सेंटर/रेलवे स्टेशन/बस स्टैण्ड/स्कूल/सार्वजनिक स्थानों में एण्टी रोमियो चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बिना वजह घूम रहे लड़को को ब्रीफ किया गया। साथ ही छात्राओं व महिलाओं वार्ता कर से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में सुझाव दिये गये व यू0पी0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही सुरक्षा सम्बन्धी एप्लीकेशन यूपी0 112/ वूमेन पावर लाइन 1090/ यूपी0 कॉप एप एवं पुलिस मीडिया सेल के बारे मे जानकारी देकर जागरूक करते हुए सुरक्षा भावना का अहसास कराया गया ।
महिला थाना एंटी रोमियो टीम व कोतवाली टीम द्वारा आई.टी.आई.रोड, जूनिहा चौराहा, व अन्य जगहों पर पब्लिक के लोगो, छात्र -छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया गया।