PHOTO ARUN KUMAR

 मासिक बैठक में भाग लेते पदाधिकारी।
फतेहपुर(CNF)। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी की अध्यक्षता में सपन्न हुई। जिसमें रेलवे व सड़क निर्माण कार्य कर रही कम्पनियों की कार्यशैली पर रोष प्रकट करने के साथ ही किसानों की समस्याआंे पर चर्चा की गयी। मंगलवार को नहर कालोनी प्रांगण में रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) की बैठक जिला अध्यक्ष मधुसूदन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा ने शिरकत की। बैठक में रेलवे व सड़क निर्माण से जुड़ी हुई कंपनियों की कार्य असंतोष व्यक्त करते कहाकि जीएमआर कम्पनी निर्मित पुलिया में ड्रेनेज सिस्टम खराब है जिनकी वजह से हल्की बरसात में पुलिया के नीचे से गुजरने वाले वाहन फस जाते है। साथ ही पीएनसी कम्पनी द्वारा निर्मित किये जा रहे मार्गो के सर्विस लेन पर धूल की वजह से आस पास के रहने वाले व गुजरने वाले लोगो को समस्याओ का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहाकि कम्पनी द्वारा मार्गो पर पानी का छिड़काव कराया जाये। क्रय केंद्रों पर गेंहू की खरीद शुरू की जाये व बिचैलियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाये। उन्होंने कहाकि जल्द ही जन समस्याओ को लेकर उच्चाधिकारियो से मिलकर उन्हें समस्याओ से अवगत कराने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर मो0 अजमेरी, सन्तोष सिंह गौर, अखिलेश कुमार, श्याम बाबू, रोहित तिवारी, पवन तिवारी, रिंकी जायसवाल, मनु सिंह, अनीता सिंह, राकेश सिंह, रामस्वरूप, जय सिंह यादव, सन्तोष देवी, रेखा देवी, सागर आदि मौजूद रहे।

36370cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ आरपीआई की बैठक में किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now