सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री समाज को करेंगे संबोधित
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में समाज के लोगों के साथ बैठे कैबिनेट मंत्री नंनद गोपाल गुप्ता।
फतेहपुर(CNF)/ आठ जनवरी को कानपुर जनपद में आयोजित होने वाले आगाज कार्यक्रम की तैयारी में जनपद के वैश्य समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने जनपद पहुंचकर वैश्य समाज के लोगों एवं व्यपारियों के साथ बैठक की और कार्यकम को सफल बनाने का आह्वान किया।
मंगलवार को प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां कानपुर जनपद में आठ जनवरी को वैश्य समाज के आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनपद की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वैश्य समाज के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने बताया कि समाज के सबसे बड़े आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए मुस्लिम वोटों की राजनीति के लिए जिन्ना व ओसामा को आदर्श बताने वाला कहा। साथ ही सपा शासन के दौरान भर्तियों में भ्रष्टचार करने की बात कहते हुए भाजपा की सबका साथ सबका विकास नीति से प्रदेश का विकास बताया। संयोजक राम प्रकाश गुप्ता व सह संयोजक एवं भाजपा नगर अध्यक्ष संजय मोदनवाल ने बताया कि कानपुर जनपद के रेलवे ग्राउंड निराला नगर में आयोजित होने वाले आगाज कार्यक्रम में जनपद के वैश्य समाज एवं व्यापारियों का 350 गाडियों का काफिला आठ जनवरी को प्रस्थान करेगा। इस मौके पर नामित सभासद अरूण कुमार गुप्ता बहुआ, टीटू गुप्ता सह संयोजक, आयुष अग्रहरि, सोल्डी अग्रहरि, सतेन्द्र गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, अमित शिवहरे, बाबी, अनुराग, साजन गुप्ता, घनश्याम शिवहरे, मनोज केशरवानी, संचित अग्रहरि, अजय कुमार गुप्ता, अजय केशरवानी, सीपी गुप्ता, सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, रीशू अग्रहरि, रमेश चन्द्र अग्रहरि, कृष्ण गुप्ता, राकेश चन्द्र गुप्ता, दिवाकर, राधेश्याम, शैलेन्द्र शरण गुप्ता, अजय, अरूण कुमार गुप्ता, मुकेश साहू, विनोद मोदनवाल, प्रमोद गुप्ता, गुड्डू मोदनवाल, संजय गुप्ता, रंजना केशरवानी, ज्योति केशरवानी चंचल, राजू प्रसाद अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे।