PHOTO–ARUN KUMAR

फतेहपुर(CNF)/ जिलाधिकारी महोदया अपूर्वा दुबे जी के दिशा निर्देश में स्वीट के अंतर्गत स्टेट आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का कलेक्टरेट परिसर में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे जी व अपरजिलाधिकारी विनय कुमार पाठक द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। ततपश्चात उपस्थित सभी गणमान्य अधिकारियों अधिवक्ताओं व आमजनमानस
द्वारा हस्ताक्षर कर मतदान हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई साथ ही अन्य लोगो को भी मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए संकल्प भी लिया।डॉ अनुराग द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, अधिवक्ताओं व जनमानस को मतदान हेतु शपथ पत्र दिया और निवेदन किया गया कि आप सभी लोग मतदान अवश्य करें और अन्य सभी को भी मतदान हेतु प्रेरित करें जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े और हमारे जनपद का विकास अधिक हो।इस अवसर पर एडीएम जे धीरेंद्र प्रताप सिंह,एसडीएम सदर नन्द प्रकाश मौर्य,डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह,एएसडीएम प्रथम अंजू वर्मा,जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह,सी ओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्र,समाजकल्याण अधिकारी के एस मिश्र,जिला युवा कल्याण मनोज कुमार यादव,क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, अर्थ सांख्यिकी अधिकारी जोगेंद्र यादव,प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार सिंह,बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह कुशवाहा, पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार नेनीश प्रताप सिंह,डी सी सी सुपरवाइजर अभिजीत पटेल,बार एसोसिएशन के महामंत्री आशीष गौड़ एवं प्रमुख सहयोगी सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह,आचार्य रामनारायण,कुमार शेखर,जीतू जोशी उपस्थित रहे।

349870cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ आईकान ने हस्ताक्षर जागरूकता अभियान चलाया
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now