PHOTO–ARUN KUMAR
 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में लगवाया जाये झूला: सीडीओ
 पेंशन सम्बन्धित मामलों को 24 फरवरी तक निस्तारित करने के निर्देश
 
फतेहपुर(CNF)। वृद्धा, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना की ब्लाकवार समीक्षा के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक हुयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त योजनाओं में लम्बित आवेदनों को जांचोंपरान्त अग्रसारित करते हुए लम्बित मामलों को 24 फरवरी तक निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने 06 गौशालाओं के सापेक्ष 03 गौशाला में तेलियानी, बहुआ, हथगांव संचालित हो चुकी है अवशेष को गौशालाओं को चालू करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि क्षेत्र पंचायत से गौशालाओं की फेन्सिंग बडी बनायी जाय जिससे पशु बाहर न निकल सकें और नैपियर घास लगायी जाय ताकि पशुओं को हरा चारा मिल सके। उन्होने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि गौशालाओं में ब्लैक बोर्ड बनाकर दिनंाक, भूषा का स्टाक विवरण, प्रतिदिन का वितरण आदि अंकित किया जाय और उसकी फोटोग्राफ्स भेजी जाय। मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में एक-एक झूला लगवाया जाय और प्रत्येक विकास खंड में पुष्टाहार प्लांट लगाने के लिये जहां चिन्हांकन नही हुआ है वहां फौरी तौर पर खंड विकास अधिकारी व्यक्तिगत पहल करके चिन्हाकंन करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए ए0के0 निगम, डीसी मनरेगा पुतान सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

29830cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ अवशेष गौशालाओं को शीघ्र चालू कराया जाये: बैठक में भाग लेतीं जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now