खागा/फतेहपुर(CNF)/ हमारे और आप की तरह अब भेड़-बकरी का भी आधर नंबर होगा। दस डिजिट का आधार भेड और बकरी को अलग पहचान देगा। भेड़-बकरी अपने आधार नंबर का छल्ला कान में पहनेंगी। नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनएडीसीपी) में भेड़ और बकरियों को शामिल किया गया है। मार्च के महीने से पशुपालन विभाग भेड़ व बकरियों की ईयर टैगिंग शुरू करेगा। एनएडीसीपी में पहले भेड़ और बकरियों को शामिल नही किया गया था। सिर्फ गोवंश और महिष वंशीय पशुओं को ही इसके तहत इलाज की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही थी। गोवंश व महिष वंशीय पशुओं को आधार नंबर देने की मूहिम अंतिम चरण में है। कंेद्र सरकार ने एनएडीसीपी में भेड़ और बकरियों को भी शामिल कर पशुपालकों को राहत दी है। एक-एक भेड़ और बकरी का रिकार्ड एनएडीसीपी के पोर्टल पर दर्ज रहेगा। भेड़-बकरी के उम्र और पालने वाले का नाम और पता भी

36430cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ अब भेड़ व बकरियों के भी बनेंगे आधार नंबर – दस अंको के नंबर से होगी पहचान |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now