PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ कर्नल विभय मान सिंह व उनकी पत्नी रश्मि मान सिंह के साथ 14 दिसम्बर को भिटौरा रोड सहिमापर में नशेवाज टैक्टर की टक्कर से कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई,नशेबाज टैक्टर ड्राइवर को पुलिस के हवाले करने के लिए पकड़ने पर स्थानीय भट्टा से जुड़े अपराधीगण जो तीन व उससे अधिक संख्या में कर्नल विभय मान सिंह व रश्मि मान सिंह पर प्राण घातक हमले से कर्नल साहब की हालत नाजुक बनी हुई है कमांड अस्पताल लखनऊ में वेंटीलेटर के आई यू सी में इलाज जारी है,एफआईआर दर्ज होने के बाबजूद किसी भी अपराधी की गिरप्तारी न होने से प्रदेश व फतेहपुर से सेवारत सैनिक पूर्व सैनिक कैडेट्स में रोष के साथ आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी फूट सकता है,शीघ्र ही प्रशासन इन हमलावर अपराधियो की गैंगस्टर व गुंडाएक्ट के अंतर्गत कार्यवाही नही करता तो प्रदेश के समस्त पूर्व सैनिक व कैडेट सामाजिक संगठनों के साथ धरनाप्रदर्शन,अनशन व भूख हड़ताल सहित अन्य कार्यवाही हेतु स्वतंत्र व बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,प्रेस वार्ता में रामशरण अवस्थी जिलाध्यक्ष,कैप्टन आरo बीo पाल,सूबेदार आरo डीo शुक्ला,हवलदार अश्वनी सहित अखिल भारतीय पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे