PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)/ आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे जी के दिशा निर्देश में स्वीप के अंतर्गत स्टेट आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर व कोरोना जागरूकता अभियान नगरपालिका परिसर में चलाया गया।अभियान का शुभारंभ नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया ततपश्चात परिसर में लगे बैनर में उन्होनें हस्ताक्षर किया इसके बाद सभी कर्मचारियों ने भी हस्ताक्षर किए।फिर सभी कर्मचारियों को डॉ अनुराग द्वारा शपथपत्र वितरित कर शपथ भी दिलाई गई।ततपश्चात डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सदर तहसील के सभी वार्डों में कार्यरत सफाई नायकों,सफाई कर्मचारियों व नगरपालिका में कार्यरत सभी कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना व ओमिक्रोन के संक्रमण से बचाव एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने तथा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित कोरोना के संक्रमण को कम करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का निःशुल्क वितरण किया गया साथ ही सभी को मास्क लगाने,दो गज की दूरी बनाए रखने एवं साबुन से हाथ अच्छी तरह धुलने व साथ ही विटामिन सी युक्त भोजन करने की सलाह दी गई।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण,सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह अभिनव श्रीवास्तव,राजू भाई, हबीब सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।