PHOTO– ARUN KUMAR
फतेहपुर(CNF)प्रदेश में अधिवक्ताओं की लगातार हो रही हत्याओं, उत्पीड़न के विरोध में शनिवार को फतेहपुर टैक्सेशन बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए एक ज्ञापन वाणिज्य कर अधिकारी को सौंपकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने की मांग उठायी। इसके अलावा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर कई मांगे उठायी।
फतेहपुर टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गनेश प्रसाद गुप्ता की अगुवई में पदाधिकारी न्यायिक कार्यों से विरत रहे। तत्पश्चात वाणिज्य कर कमिश्नर व आयकर अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगातार अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही हैं। इसके साथ ही कई स्थानों पर अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है लेकिन प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे अधिवक्ताओं में खासी नाराजगी व्याप्त है। टैक्सेशन बार पदाधिकारियों ने मांग उठायी कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिये जाने के साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये। इस मौके पर महामंत्री सुनीता गुप्ता, श्रवण कुमार गौड़, अराधना पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह, विमल कुमार गुप्ता, अजलाल अहमद फारूकी, दिवाकर गुप्ता, सत्यम गुप्ता, फसाहत अली, आरती श्रीवास्तव, मो0 इकबाल मोईन आदि मौजूद रहे। उधर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष जगदीश सिंह चैहान की अगुवई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर मांग किया कि अधिवक्ता परिवार की सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये, पीड़ित अधिवक्ता परिवारों को मुआवजा व एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी प्रदान की जाये, हत्या व उत्पीड़न के बाद हुयी आत्महत्याओं की न्यायिक जांच करायी जाये, तेलंगाना राज्य में मृतक अधिवक्ताओं को एक करोड़ रूपये की सहायता धनराशि सहित अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाया जाये। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दिया कि यदि मांगे पूरी न हुयी तो अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए विवश हो जायेंगे। इस मौके पर महामंत्री आशीष गौड़, शाश्वत गर्ग, मणि प्रकाश दुबे, संदीप पाण्डेय, विकास श्रीवास्तव, सुन्दरम शुक्ला, अजलाल फारूकी, मयंक, पुनीत श्रीवास्तव, शिव प्रकाश मिश्रा, मोईन उद्दीन, संतोष कुमारी शुक्ला आदि मौजूद रहे।

31110cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ अधिवक्ताओं की हत्या के विरोध में टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन – एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की उठायी मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now