PHOTO–ARUN KUMAR

241 खागा विधानसभा के अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा फतेहपुर जनपद के जिला अध्यक्ष विशेष आमंत्रित सदस्य समाजवादी पार्टी चौधरी राजेश यादव एवं वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा अपने कार्यालय में झंडा वितरण किया

खागा ,फतेहपुर(CNF)/ जैसे-जैसे विधानसभा 2022 चुनाव की आहट नजदीक आ रही वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियों के दावेदारों या घोषित प्रत्याशियों द्वारा शहर व कस्बों से लेकर गांव की गलियों तक प्रसार प्रचार तेज गति से बढ़ने लगा है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी एक तरफ जहां एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने की बात कह रही है वहीं समाजवादी पार्टी भी इस बार प्रदेश में अपनी सरकार बनाने का दावा ठोक रही है राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार वाले ढेरों विज्ञापनों से लिपि पुत्र वाहन सड़कों व दीवारों में लगे पोस्टर बैनर व होल्डिंग भी चुनाव के करीब आने की बंगी जनता तक पहुंचाने में लग जाते हैं आज एक ऐसा भी खागा कार्यालय देखने को मिला जो अखिलेश यादव जिंदाबाद मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारों से घूमता नजर आया जिसे सुनकर जब पत्रकारों की एक टीम वहां से गुजरी तो देखा कि चौधरी राजेश यादव अपनी टीम के साथ अपने कार्यालय में समाजवादी पार्टी का झंडा लगाने का अभियान शुरू कर जनता से संवाद करते करते नजर आए इस संबंध पर जब पत्रकार धीर सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के 241 खागा विधानसभा के समाजसेवी चौधरी राजेश यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि जनता भिखारी नहीं है जो मुफ्त भोजन से खुश होकर अपनी बर्बादी व तंगी से तंग हालातों को भूल जाए महिला सुरक्षा व नारी शक्ति मिशन सिर्फ कागजों में ही देखी गई ना की जमीन पर जिसका उदाहरण हाथरस में बलात्कार की गई एक बेटी को आधी रात में आग में जलते देखना रहा वही अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि हर राम भक्तों का मंदिर है राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन कर पाना भले आसान ना हो लेकिन हर राम भक्त भगवान राम की पूजा अपने अपने घरों में जरूर करता है जो धर्म जाति की राजनीति से ऊपर उठकर मुद्दों को लेकर और देने वाला है बेरोजगार युवक रोजगार के लिए अपने घर परिवार छोड़ दूसरे राज्यों में रहने को मजबूर है वहीं किसानों पर झूठे वादे कर 3 कृष कानून थोपने का काम करने वाली भाजपा सरकार मुंह की खाते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को मजबूर जरूर हुई लेकिन इसके लिए सैकड़ों किसानों पर सरकार द्वारा जुल्म किए गए और उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए व सड़कों में कई महीनों आंदोलन करने पर किसानों की मौतें भी हुई जिसका हिसाब किसान बेरोजगार युवा को महंगाई से त्रस्त जनता भी उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान लेने का काम करते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने व अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रबल दावेदार विधानसभा खागा पूर्व डीआईजी रामतीर्थ परमहंस जी खागा विधानसभा सचिव शिवनारायण सुधीर यादव खागा नगर उपाध्यक्ष सचिन यादव अभय पांडे जी युवा नेता पीयूष यादव सचिन यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

339030cookie-checkफतेहपुर(CNF)/ अखिलेश यादव जिंदाबाद मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद के नारों से गूंजा खागा विधानसभा का कार्यालय
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now