नहर कालोनी प्रांगण में धरना देते ठगी पीड़ित।
सिटी न्यूज़ फतेहपुर
फतेहपुर(CNF)। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का नहर कालोनी प्रांगण में पद्रहवंे दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर बैठे ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं का हर दिन आक्रोश बढता जा रहा हैं और अपनी मांगो पर अढे हुए है। जिन्हे जल्द पूरा किये जाने की मांग कर रहे है।
धरने की अगुवई कर रहे जिलाध्यक्ष अमृतलाल ने कहा कि धरना लगातार जारी है। कोई जिम्मेदार अधिकारी इन गरीब किसान मजदूर की सुधि नहीं ले रहा है। इससे निवेशकों का दिनों दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के लगभग दस लाख लोगों का 75 ठग कंपनियां लुभावनी स्कीम के जरिए लालच देकर हजारों करोड़ रूपए हड़प लिए। जिससे सहारा, पल्र्स, रोजवैली, टोगो रिटेल मार्केटिंग आदि निवेशक अब दर-दर की ठोंकरे खा रहे हैं। कहा कि संसद में सर्वसम्मति से वर्ष 2019 में अनियमित जमा पाबंदी योजनाएं अधिनियम 2019 बनाकर ठग कंपनीज एवं सोसाइटीज में डूबी जमा राशि को पीड़ित आवेदकों को 180 दिन में जमा राशि के दो से तीन गुना वापस देने का कानूनी अधिकार दिया है। आंदोलन अनिश्चितकालीन है जब तक ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मांग किया कि ठगी पीड़ितों का भुगतान तत्काल करवाया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो धरना दिन प्रतिदिन बढता जाएगा। इस मौके पर राम आसरे लोधी, राकेश कुमार साहू, रामशंकर सविता, विजय कुमार सविता, रामभवन विश्वकर्मा, रामशरन दास, अम्बिका प्रसाद, कल्लू सिंह, हरीश्याम, राकेश कुमार, राम औतार, शिव मोहन, विनोद कुमार मौर्य, दयाराम, हंसराज भी मौजूद रहे।
10297810cookie-checkफतेहपुर(CNF)। पंद्रहवें दिन भी धरने पर डटें रहे, बढता जा रहा आक्रोश