किसानों को उपहार देकर सम्मानित करते विधायक विकास गुप्ता बब्लू।
सिटी न्यूज़ फतेहपुर
फतेहपुर(CNF)। पिछले 80 सालों से देश की सेवा कर रही स्कॉर्टस कंपनी ने शहर में एक नई पहल की शुरुआत की। नितिका ऑटोमोबाइल्स ने फार्मट्रैक ट्रैक्टर की नई डीलरशिप गोपाल नगर में खोल दी है। किसानों के लिए आकर्षक स्कीम का ऐलान किया है जिसमें 50 से 90 एचपी के ट्रैक्टरों ने विशेष रूप से किसानों को आकर्षित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बीजेपी विधायक विकास गुप्ता ने किया। उन्होने किसानों को उपहार देकर सम्मानित भी किया। सभी किसानों को उपहार वितरण किया। साथ ही कंपनी के एरिया मैनेजर रितेश एवं डीलर निशांत चैधरी ने कंपनी ने चलाई जा रही लकी ड्रॉ स्कीम से भी किसानों को अवगत कराया। जिसमें कम्पनी प्रथम विजेता को एक कार उपहार में देगी। इसके अलावा और भी 500 किसानों को लकी ड्रा निकला जायेगा। स्कॉर्टस की यह पहल किसानों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है, जो उन्हें आधुनिक कृषि उपकरणों से जोड़ने में मदद करेगी। साथ ही कंपनी ने सभी किसानों को अवगत कराया कि अब सभी किसानों को गोपाल नगर में सर्विस की सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
10383420cookie-checkफतेहपुर(CNF)। डीलरशिप के उद्घाटन में विधायक ने किसानों को किया सम्मानित