सिटी न्यूज़ फतेहपुर
फतेहपुर(CNF)। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पखरौली में संदिग्ध परिस्थितियों में 23 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार पखरौली गांव निवासी बाबू का पुत्र अब्दुल ने संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मां अनारकली के अनुसार आज सुबह जब वह अपने पुत्र को उसके कमरे में उठाने गई तो वह फांसी पर लटका था जिसे देख उसके होश उड़ गए। तभी शोर-शराबा पर परिवार व आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए।
10282210cookie-checkफतेहपुर(CNF)।युवक ने फांसी लगाकर दी जान