PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर (CNF)। किसानों की समस्याओं को लेकर समय-समय पर आवाज बुलन्द करने वाली भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव करते हुए तीन सूत्रीय मांग पत्र एसई को सौंपा। भाकियू नेताओं का कहना रहा कि एक तरफ जहाॅ केन्द्र की भाजपा सरकार किसान बिलो के जरिए तबाह एवं बर्बाद करने का कुचक्र रच रही है। वहीं प्रदेश की योगी सरकार भी किसानों का सुख-चैन छीनने का काम कर रही है। कहा कि एक तरफ जहाॅ नहरों में समय से पानी नही आता। वहीं विद्युत की आॅख मिचैली एवं आये दिन होने वाली फाल्टो की वजह से किसान अपनी फसलों को समय से सींच नही पा रहा है। भाकियू नेताओ ने कहा कि पलिया, चैडगरा, बहुआ, रसूलाबाद पावर हाउस, जोनिहा, बकेवर, मलवां, सौरा आदि पावर हाउसों में किसानों की समस्याएं नही सुनीं जा रही है जिनका निस्तारण किया जाना चाहिए। कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का निदान नही किया गया तो यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। वहीं जिले के किसानों से यह भी अपील की गयी कि यदि कोई समस्या हो तो भाकियू से सम्पर्क करें। इस मौके पर राजकुमार सिंह गौतम, राजेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दीपक गुप्ता, महेन्द्र सिंह, देव नारायण, शानू सिंह, मुन्ना, केपी सिंह, रवि मौर्य, रज्जन सिंह, नागेन्द्र सिंह, भानू प्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह, सुखीराम आदि मौजूद रहे।
437610cookie-checkफतेहपुर (CNF)/ विद्युत समस्याओं को लेकर किसानों ने घेरा एसआई दफ्तर |