PHOTO–ARUN KUMAR
आठ मार्च तक वृहद स्तर तक आयोजित किये जायेंगे कार्यक्रम
– गुडवर्क करने वाली महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
फतेहपुर (CNF)। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ ‘‘मिशन शक्ति विशेष अभियान’’ की बैठक सम्पन्न हुई। यह अभियान 08 मार्च तक चलेगा। उन्होने कृषि विभाग, पंचायती राज, राजस्व विभाग, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, युवा कल्याण, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, उच्च शिक्षा, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम विभाग, चिकित्सा शिक्षा, दुग्ध विकास, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, ग्राम्य विकास विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, परिवहन, पशुपालन, नगर विकास, अल्पसंख्याक कल्याण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, श्रम विभाग आदि को निर्देश दिये कि अपने विभाग के कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाकर आज ही जिला प्राबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये तथा ‘‘मिशन शक्ति विशेष अभियान’’ में गुडवर्क करने वालें महिलाओं को सम्मानित किया जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों की फोटो, वीडियो प्रतिदिन ‘‘मिशन शक्ति व्हाट्सअप ग्रुप एवं हार्ड कांपी जिला प्रोबेशन अधिकारी को हर हाल में सांय 05 बजे तक उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम शीर्ष प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि ‘‘मिशन शक्ति अभियान’’ माह अक्टूबर-2020 से प्रारम्भ हुआ है जिसमें प्रत्येक विभाग द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। 01 जनवरी से 22 फरवरी तक आंकड़ों के अनुसार महिला उत्पीड़न की घटनाओं में काफी कमी आयी है, जिसका कारण ‘‘मिशन शक्ति अभियान’’ रहा है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, उप जिलाधिकारी बिन्दकी प्रियंका, जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ए0के0 निगम, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 गोपाल कुमार माहेश्वरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर0एस0 गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनन्द सरोज सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
————————————————————————————
436710cookie-checkफतेहपुर (CNF)/ मिशन शक्ति विशेष अभियान की डीएम ने ली बैठक |