PHOTO–ARUN KUMAR
खागा/ फतेहपुर (CNF)। अझुवा बार्डर के समीप एक ट्रक यूपी 32 सी जेड 1772 पत्रकार कि गाड़ी मे टक्कर मार दी ।गाड़ी आगे बढ़ जाने के कारण पत्रकार बाल-बाल बच गया ।तभी पत्रकार ने गाड़ी का नम्बर नोट कर अपने साथियों को बताया ।तो कई पत्रकार कटोघन टोल टैक्स पहुंच गये। टोल पर ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक टोल बूथ तोड़ते हुए भाग निकला जिसमें मवेशियों कि आवाज आ रही थी।
तभी पत्रकारों ने गाड़ी का पीछा करतें हुए इसकी सूचना कोतवाली पुलिस खागा के साथ साथ महिचा चैकी समेत थरियांव थाने को दिया ।ट्रक चालक पीछे लगे मीडिया के लोगों को गुमराह करने के चक्कर मे खागा से निकलते हुये माहिचा चैकी के पहले डिवाइडर मे चढाते हुए खागा कि तरफ गाड़ी मोड़ लिया जैसे ही फिर खागा कोतवाली को सूचना दिया गया कि ट्रक दोबारा मोड़कर फिर खागा पहुंच रहा है तो खागा पहुंचने के पहले ट्रक चालक ने फिर गाड़ी मोड़ फतेहपुर कि तरफ मोड़ लिया ।करीब चार चक्कर खागा से महिचा चैकी ट्रक को एक घण्टे के करीब घूमाता रहा ।लेकिन 1घंटे बीत जाने के बाद भी खागा पुलिस नही पहुंच पाई।तब जाकर पत्रकारों ने तेज तर्रार कप्तान सतपाल अंतिल को फोन द्वारा जानकारी से अवगत कराया गया। जिसके बाद पुलिस हरकत पर आयी ।इससे साफ पता चलता है कि प्रशासन कि कहां तक मिली भगत है।तभी ट्रक चालक दोबारा कौशांबी कि तरफ भागने लगा ।
वहीं पहले से मौजूद पुलिस फोर्स ने बैरियर लगा कर ट्रक को रोकना चाहा लेकिन ट्रक चालक तेजी से बैरिकेडिंग तोडते हुऐ टोल नाका तोड़ डाला सिपाहियों ने भाग कर अपनी अपनी जान बचाई और एक बार फिर खागा पुलिस ट्रक पकड़ने मे नाकाम रही। और ट्रक चालक टोलबूथ को तोड़ते हुऐ कौशांबी बार्डर क्रांस कर गया और एक नामचीन ढांबे मे ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया।वही पीछा कर रही पत्रकार टीम ने ट्रक को देखा तब तक कौशांबी पुलिस कि टीम पहुंच गयी ।इसके बाद ट्रक का पीछा कर रहे मझिलगांव चैकी इंचार्ज पहुंचे। थोड़ी देर बाद खागा कोतवाली प्रभारी पहुंच कर ढाबे मालिक से ड्राइवर को लाने के लिए कहा कुछ देर बाद ट्रक चालक आ गया और खागा पुलिस ट्रक सहित ड्राइवर को लेकर खागा के लिए रवाना हुए। सभी मवेशियों को खागा स्थित रैन बसेरा के पास खाली कराया गया।
————————————————————————————

45630cookie-checkफतेहपुर (CNF)/ बाइक सवार पत्रकार को मवेशियों से भरे ट्रक ने मारी टक्कर, मचा हड़कंप – पशु तस्करों को पकड़ने मे नाकाम रही पुलिस, गिरफ्तार |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now