PHOTO–ARUN KUMAR
जहानाबाद, फतेहपुर (CNF)। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बिंदकी योगेंद्र सिंह मलिक के निर्देशन में आज बकेवर थाना पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के पल्थाहार कंजरनडेरा में छापामार कर 140लीटर अवैध देशी शराब , 08कुंतल लहन ,बनाने के उपकरण व भठ्ठियां बरामद कर चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।
थाना प्रभारी जयचंद भारती ने बताया कि आज आबकारी टीम के साथ हो बकेवर थाना क्षेत्र के पाल्थाहार कंजरनडेरा में छापामारी की गई ।जिससे मौके पर 140 लीटर अवैध शराब, 8 कुंतल लहन जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया, बनाने के उपकरण व भठ्ठियां बरामद हुई हैं ।बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पल्थाहार कंजरनडेरा निवासी मंगली कंजर पुत्र बाबू कंजर, अनिल कंजर पुत्र बच्ची कंजर ,राकेश कंजर पुत्र बाबू, कंजर कल्लू कंजर पुत्र बल्लू कंजर के खिलाफ अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।

43810cookie-checkफतेहपुर (CNF)/बकेवर थाना व आबकारी टीम के संयुक्त छापामारी में 140 लीटर अवैध शराब बरामद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now