PHOTO–ARUN KUMAR
REPORT–RIZWAN UDDIN
– महामहिम राष्ट्रपति को भेजा 11 सूत्रीय ज्ञापन
फतेहपुर (CNF) l प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई व पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य को लेकर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की योगी एवं केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा l समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है उससे आम जनमानस की कमर टूट चुकी है इतना ही नहीं देश का किसान भी हाहाकार कर रहा है किंतु अंधी बहरी सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि ऐसी बेपरवाह सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे और उसे मुंहतोड़ जवाब दें l उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जनता का सुखचैन महंगाई बढ़ाकर छीन लिया है अब अब जनता उनके कारनामों को जान लें और समझने लगी है आने वाला वक्त समाजवादी पार्टी का होगा और जनता उसे विकल्प के तौर पर निहार रही है l प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी की महिला इकाई द्वारा सिलेंडर गैस चूल्हा लेकर जोरदार तरीके से उसकी नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया l
इस मौके पर खागा विधानसभा प्रभारी संगीता राज पासी, तरन्नुम परवीन, बबली द्विवेदी, विनय त्यागी, मोहम्मद यासीन मोहम्मद आजम पिंकू कविता अग्निहोत्री अनुराधा वंदना राकेश शुक्ला अंजना पासी नीतू साहू आदि मौजूद रही l
बाइट–खागा विधानसभा प्रभारी संगीता राज पासी ।
बाइट — जिला अध्यक्ष। विपिन यादव