प्रभारी मंत्री के अभिभाषण में “चोरा-चारी” रहा चर्चा का केन्द्र

मामला जनपद फतेहपुर के कस्बा बिन्दकी से कुछ ही दूरी पर स्थित शहीद स्मारक बावन इमली का है जहाँ पर चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया जहाँ पर मुख्य अतिथि राम नरेश अग्निहोत्री प्रभारी मन्त्री जनपद फतेहपुर द्वारा सभी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जाना था लेकिन मंच सम्मान समारोह की बजाय राजनीतिक रूपरेखा की ओर बढ़ते हुए दिखाई पड़ा जहाँ पर प्रभारी मन्त्री राम नरेश अग्निहोत्री द्वारा CAA,NRC, तीन तलाक,व कश्मीर मुद्दे पर चर्चा कर एक राजनीतिक मंच की तरफ पूरे कार्यक्रम का रुख मोड़ दिया हडकम्प तो उस वक़्त मचा जब दूर दराज से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से आई तीन बहनों का नाम प्रभारी मंत्री जी के कार्यक्रम की लिस्ट से नदारद रहा और उन्हें प्रभारी मंत्री द्वारा बिना सम्मानित किये ही कार्यक्रम का समापन तक कर दिया गया इस बीच तीनों बहनों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो तीनों बहनें रविमाया,योगमाया,व शशिमाया जिसमें से योगमाया प्रधानाचार्य मानसिंह इंटर कॉलेज कौशाम्बी में कार्यरत हैं जिनका निवास प्रयागराज है तो वहीं रविमाया बाजपेई जिनका निवास महोबा में है व वर्तमान में बाँदा में परिषदीय विद्यालय में कार्यरत है व तीसरी बहन शशिकला बाजपेई जिनका निवास कन्नौज है जिनका पैतृक ग्राम सांई पोस्ट मौहार तहसील बिन्दकी जनपद फतेहपुर है और इनके नाना स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी कामता प्रसाद तिवारी उर्फ रामप्रसाद तिवारी पुत्र स्व० मदारी प्रसाद थे ये तीनों बहनें काफी दूर से इस चौरी चौरा शताब्दी समारोह में सम्मान पाने के लिए आईं थीं जहाँ पर प्रभारी मंत्री की लिस्ट से उनका नाम गायब रहा जो कि पूरे समारोह में चर्चा का केन्द्र बना रहा इस मौके पर बिंदकी भाजपा मण्डल अध्यक्ष अतुल द्विवेदी,मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल,अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद साक्य, उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह बिन्दकी,सी.ओ योगेन्द्र सिंह मलिक बिन्दकी,पूर्ति निरीक्षक सिद्धार्थ कुमार,ए. आर.ओ मनोज उत्तम,प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह बिंदकी,कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार रॉय आदि कई लोग उपस्थित रहे !

7760cookie-checkफतेहपुर / (CNF) – देश व्यापी चौरी चौरा समारोह में वंचित रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन ढूंढते रहे अपना सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now ButtonFor Query Call Now