पत्रकार शारिब क़मर “अज़मी सीएनएफ़
फतेहपुर(सीएनएफ) / मकनपुर वार्ड नंबर 7 से जिला पंचायत उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के संघर्ष शील जुझारूू मोहम्मद यासीन वारसी का जनसंपर्क गाजीपुर महमदपुर मकनपुर चीत आदि गांव में भ्रमण किया वहां पर बड़ेे बुजुर्गों से मुलाकात कर उनकी दुआएंं ली और युवा साथियों से मुलाकात कर उनसे अपने हक के लिए साथ मांगा।
जीतेगा भाई जीतेगा,भाई यासीन वारसी जीतेगा” के नारो से गूँजा वार्ड नम्बर 7 मकनपुर क्षेत्र
पंचायत चुनाव को लेकर तारीख़ों का एलान है अब भी बाकी लेकिन दावेदारों का जनता से समर्थन हासिल करने का दौर लगातार जारी।
वोटरों को अलग अलग त्योहारों की शुभकामनाओं से लुभाने के लिए भी पोस्टरों और बैनरों से सजे हैं
उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय के 15 मई तक पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के सरकार को दिए गये निर्देश ने दावेदारी पेश कर रहे उम्मीदवारों में हलचलें बढ़ा दी हैं।राजनीतिक पार्टियां भी अपने अपने उम्मीदवारों के सर जीत का सेहरा बांधने के लिए बूथ बूथ जाकर वोटरों को अपने अपने पाले में करने के काम शुरू कर दिया है|