PHOTO–ARUN KUMAR
खागा /फतेहपुर (CNF) आधार कार्ड बनवाने वाले उपभोक्ताओं से फार्म देने के एवज में की जा रही 50 रुपये से 100 रुपये तक कि अवैध वसूली
काउन्टर में आधार फीडिंग शुल्क 100 रुपये लेकर उपभोक्ताओं को थमाई जा रही 50 रुपये की रशीद
अवैध वसूली व धांधली का विरोध करने पर हेड पोस्ट मास्टर के शय से कर्मचारियों द्वारा की जाती उपभोक्ताओं से अभद्रता
जिले के एक नामचीन सत्ता पक्षीय राज्य मंत्री का रिश्तेदार बता हेड पोस्ट मास्टर उपभोक्ताओं से झाड़ता रौब,
लगातार दो माह से चल रहा है ये सिलसिला
उपभोक्ताओं द्वारा जिम्मेदार विभागियों व प्रशासनिक अधिकारियों से बार बार शिकायत किये जाने पर भी कार्यवाही की बजाय जिम्मेदार जाँच के नाम का लॉलीपॉप देकर पीड़ित उपभोक्ताओं को कर रहे चलता।
389210cookie-checkफतेहपुर (CNF)/ आधार कार्ड में वसूली पर हंगामा