PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : आज कश्यप समाज के कार्यकर्ताओं ने जिला इकाई फतेहपुर द्वारा शहीद जनरल बिपिन रावत के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की वही शहीद जनरल बिपिन रावत के सम्मान में सहानुभूति श्रद्धांजलि समारोह फतेहपुर में स्थित महात्मा गांधी पार्क संपन्न किया गया वही उपस्थित जिला अध्यक्ष संदीप कश्यप ने बताया कि जन समाजसेवियों द्वारा कहा गया कि मानव व अधिकार की सुरक्षा के लिए जन जागरूकता की महती आवश्यकता आज समाज में देखने को मिल रही है कार्यक्रम मे उपस्थिति राम कुमार कश्यप, राजेंद्र कश्यप,सुभाष कश्यप, जय किशन (सोनू) कश्यप, रवि कश्यप,ब्रज किशोर वर्मा, अजय कश्यप, बालगोविंद कश्यप, शुभम कश्यप, राम प्रकाश कश्यप, सोनू कश्यप (रचित), अमित कश्यप, अतुल कश्यप आदि कश्यप समाज के लोग उपस्थिति रहे हैं।।।।