PHOTO–ARUN KUMAR
सिलेंडर से आग लगने की चर्चा!
आग की सूचना के डेढ़ घंटे तक नहीं पहुंची फायर की गाड़ियां!
मौके पर पहुंची पुलिस व लोगों ने बच्चों को सकुशल निकाला बाहर!
फतेहपुर : बिंदकी कस्बा में टला बड़ा हादसा कस्बा के कोतवाली के पीछे जहानपुर मोहल्ले में आरएसजी इंटर कॉलेज में लगी आग।आग लगने से स्कूल के कई वाहन व मोटरसाइकिलें जलकर हुई खाक।आग लगने से स्कूल के अंदर फंसे बच्चों को पुलिस व आसपास के लोगों ने सकुशल बाहर निकाला।आग से दहशत में बच्चे।घटना की सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी।स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों ने मशक्कत के बाद बुझाई आग।आग पर काबू होने के बाद पहुंची फायर की गाड़ी।स्कूल भवन के ऊपर लगाया गया है मोबाइल टावर।घटना के कारणों का पता नहीं।गैस सिलेंडर से स्कूल वाहनों के चलाए जाने की चर्चा।प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी मनमाने तरीके से चलाए जा रहे स्कूली वाहन।मानकविहीन संचालित इंटर कॉलेज में फायर के भी नहीं है मुकम्मल इंतजाम।*