PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : उत्तर प्रदेश ई सेवा निर्मित प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश व संयुक्त पेंशनर कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुपालन में आज सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए बताया कि महंगाई भत्ते की रोकी गई तीन किस्तों के एरियर का भुगतान तथा मां जुलाई 201 आई इसकी दे किस्त का भुगतान शीघ्र कराया जाए चिकित्सा विभाग द्वारा निर्गत चिकित्सा परिचर्या नियमावली 2011 तथा प्रथम व द्वितीय संशोधन क्रमसा 2014 2016 की व्यवस्था अनुसार दीनदयाल कैशलेस चिकित्सा सुविधा हेतु अधिकृत चिकित्सालय की सूची निर्गत कर कैशलेस सुविधा का लाभ तुरंत अनुमन्य कराया जाए पेंशनर के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बीज को से की जा रही 5% की कटौती को लेकर नियमावली की धारा 17 के अनुसार समाप्त किया जाए क्योंकि चिकित्सा प्रतिपूर्ति पेंशनर की कोई आए नहीं है पेंशन संबंधित समस्त लाभों को आयकर के दायरे से बाहर रखा जाए 65 वर्ष 70 वर्ष एवं 75 वर्ष की आयु पर पेंशन से क्रमसा 510 एवं 15% की वृद्धि स्वीकृत की जाए पेंशन राशि करण की वसूली 15 वर्षों के बजाय 12 वर्षों से पूरी कर पूर्ण पेंशन दी जाए उत्तराखंड की भाति वरिष्ठ नागरिकों पेंशनरों को परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर किराए में छूट तथा बैठने योग 4 सीट आरक्षित की जाए उत्तर प्रदेश जल निगम एवं अन्य निगमों परिषदों के अंतर्गत पेंशनरों को छठवें वेतनमान के अंतर्गत महंगाई राहत भत्ता भुगतान किया जा रहा है तथा प्रदेश के राजकीय कर्मचारियों व सातवें वेतन आयोग के अनुसार आता उनको भी प्रदेश कर्मचारियों के अनुरूप महंगाई राहत भरते का नियमित रूप लाभ प्रदान किया जाए इस मौके पर मोहम्मद कमरुल इस्लाम शिव सागर साहू रामकृपाल यादव मोहम्मद फहीम गुलाब सिंह नजमुद्दीन अहमद वीएम सिंह रामेश्वर प्रसाद मोहम्मद फारूक अंसारी कमाल प्रसाद बृजलाल सिंह देव नारायण यादव रशीद अहमद आदि लोग मौजूद रहे