PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : नगर पालिका परिषद फतेहपुर के वार्ड संख्या 23 के सभासद विनय तिवारी के ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमों की निष्पक्षता से जांच कराए जाने के लिए आज विभिन्न संगठनों राजनीतिक राजनैतिक लोगों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए बताया कि कुछ दिनों पूर्व नगर क्षेत्र में हुए एक मारपीट के घटनाक्रम में वांछित नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अध्यक्ष के पुत्र हाजी रजा सभासद से पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस उनके निज निवास मोहल्ला पनि फतेहपुर में गई थी उस समय नगर पालिका अध्यक्ष के कैंप कार्यालय निज निवास पानी में विनय तिवारी सभासद सिविल लाइन उपस्थित थे जो कि अपने वार्ड के विकास कार्यों के संबंध में अध्यक्ष महोदय से मिलने गए थे तथा नगर पालिका परिषद के कर्मचारी आपकी भी वहां उपस्थित थे हाजी रजा को वहां ना पाकर स्थानीय पुलिस चौकी को जबरन ले जाने लगी जिसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया जनता व पुलिस के मध्य तनाव को देखते हुए बिना तिवारी ने मामले में स्वाभाविक रूप से हसदेव किया तथा मामले को जानने तथा आम जनता को समझाने का प्रयत्न किया किंतु कोई निष्कर्ष ना निकलता देख कर बिना तिवारी वहां से चले गए पुलिस द्वारा हाजी रजा के ना पकड़ जाने पर राजनीतिक दबाव से उल्टे विनय तिवारी सभासद पर जो अपनी मां से तीन बार सभासद है तथा समाज सेवा जैसे कार्यों में नगर क्षेत्र के अग्रणी व्यक्तियों में से हैं पर फर्जी तरीके से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया जिलाधिकारी के सम्मुख यह उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि विनय तिवारी ने करो ना काल में राजा रसोई सैनिटाइजेशन करुणा के प्रति जागरूकता निशुल्क डेड बॉडी फ्रीजर निशुल्क ऑक्सीजन बैंड जैसे परोपकारी कार्य किए हैं तथा लावारिस शवों का अंतिम संस्कार के साथ-साथ नगरी विकास समिति के अध्यक्ष पद पर रहते हुए विनय तिवारी द्वारा आंखों के निशुल्क ऑपरेशन जैसे कार्य यह जाते रहे हैं तथा इनकी आम शोहरत अच्छी है तथा कोई अपराधिक इतिहास नहीं है विनय तिवारी को सामाजिक कार्यों के क्षेत्र विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा समय-समय पर सम्मानित व पुरस्कार भी किया गया है जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि एक विशेष कमेटी न्याय के जेंसी गठित कर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराने की महती कृपा करें जिससे विनय तिवारी जैसे समाजसेवी एवं लोकप्रिय जनप्रतिनिधि को न्याय मिल सके तथा जनता के मध्य विकास कार्यों की गति में कोई और रोज ना उत्पन्न हो इस मौके पर गई पंडित बेटू मिश्रा सत्यम अवस्थी प्रवीण द्विवेदी पवन द्विवेदी आशीष त्रिपाठी कृष्ण कुमार शुक्ला अनिल कुमार त्रिपाठी नरेंद्र कुमार पंकज मिश्रा दिलीप कुमार दिवाकर राजू गुजराती राजेंद्र कुमार त्रिपाठी रोहित तिवारी रामसूरत सत्य दास प्रभाकर द्विवेदी चेतन यादव फैजान संतोष तिवारी करण सिंह लल्ला भाई अनुराग नारायण मिश्रा धीरेंद्र तिवारी राजू पांडे विपिन पाल सुनील पाल आलोक पांडे शंकर पांडे विपिन तिवारी गोविंद तिवारी गुड्डू दुबे आदि लोग मौजूद रहे