PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : सदर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में आज धुत कार्यबल की 101 वी वाहिनी की एक बटालियन आज प्रयागराज से फतेहपुर के लिए आई और फ्लैग मार्च करते हुए कोतवाली प्रभारी के साथ बटालियन ने संवेदनशील एरिया मैं फ्लैग मार्च करते हुए शहर के प्रमुख स्थान ज्वाला गंज से बाकरगंज चौराहे के बीच फ्लैग मार्च कर अपराधियों को संदेश देते हुए रूट मार्च निकाला गया वही फ्लैग मार्च मैं मुख्य रूप से सांप्रदायिक हिंसा का तनाव की स्थिति में भेजी जाती है जहां जिला अति संवेदनशील इलाके के अंतर्गत जाता है अतः कुछ क्षेत्र का भ्रमण 101 वी वाहिनी के द्वारा दिया जा रहा है आर ए एफ कि इस टुकड़ी का नेतृत्व शेखर कुमार सिंह सहायक कमांडेंट के द्वारा दिया जा रहा है
3241910cookie-checkफतेहपुर : संवेदनशील एरिया में निकाला गया फ्लैग मार्च