PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा व्यापारी समस्याओं के समाधान पर राजनीतिक अधिकारों को लेकर लखनऊ में 19 दिसंबर को होने वाली रैली के चलते फतेहपुर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने भाग लिया। जिनका जिला अध्यक्ष अमित शिवहरे के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। वही बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय लाला ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कोरोना महामारी में देश की अर्थव्यवस्था का आधार एमएसएमई सेक्टर धराशाई हो गया है। जिससे बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है। देश का असंगठित क्षेत्र 45 करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम करता है। इतनी बड़ी संख्या में रोजगार देने के बावजूद खुदरा व्यापार दिन पर दिन समाप्त होता चला जा रहा है। इसका मुख्य कारण ऑनलाइन ट्रेडिंग है। वर्तमान में ई कॉमर्स देश के खुदरा व्यापार के लिए स्वीट प्वाइजन का काम कर रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा देश के व्यापारियों को एक देश एक कर प्रणाली और तमाम करो की जटिलताओं से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। जिस बाबत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जाना है। इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद बाबू टाटा, यशवीर सिंह, राजू सिंह चौहान, मयंक सिंह राठौर, सौरभ, जावेद, आकाश, सत्यम सहित तमाम लोग मौजूद रहे। तो वही नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौरभ मिश्रा को दी। इस दौरान तमाम व्यापारी मौजूद रहे।