PHOTO–ARUN KUMAR

फतेहपुर : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण एवं दावे आपत्तियो के निस्तारण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में रोल प्रेक्षक/मा0 आयुक्त, प्रयागराज मण्डल प्रयागराज, श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। पुनरीक्षण के समय जिन बूथों में 05 से कम फार्म प्राप्त हुए है उन बूथों के बूथ लेवल अधिकारियो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आख्या से अवगत कराये। जो फार्म प्राप्त हुए है, उनका गहनता से जाँच कर निस्तारण करे और जिन बूथों में एवरेज से अधिक फार्म प्राप्त हुए उनका विशेष रूप से जांच किया जाय ताकि सही फार्म डिलीट न होने पाये अथवा कोई गलत मतदाता निर्वाचन कार्ड न बनने पाये। जिन फार्मो का निस्तारण हो चुका है उनके फाइनल मतदाता कार्ड की रिपोर्ट से अवगत कराएं, जनपद में 2235 बूथ बनाये गये उन पर मूलभूत सुविधाओं की जाच करें जैसे दिव्यांग के लिए रैम्प ,शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था नही है तो उसका चिन्हित करते हुए व्यवस्था पूरी करायी जाय । उन्होंने एआरओ को निर्देश दिए कि फॉर्म 6, 7 एवं 8 ऑनलाइन फार्म मतदाता/बीएलओ द्वारा भराये जाते है उनमें जन्मतिथि, फोटोग्राफ्स का सत्यापन कर ले ताकि गलत कार्ड जारी न हो सके । इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, अपर उप जिलाधिकारी, खागा, समस्त तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।

325390cookie-checkफतेहपुर : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण एवं दावे आपत्तियो के निस्तारण की समीक्षा बैठक हुई सम्पन
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now