PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : सालों से लंबित एरियर, वेतन, एसीपी महंगाई भत्ते समेत अन्य अवशेष को लेकर जल निगम कर्मियों का दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। लंबित भुगतान के मामले में नाराजगी जाहिर करने वाले कर्मचारियों ने खंड कार्यालय फतेहपुर की नियत पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि महीने भर पहले जल निगम मुख्यालय द्वारा मांगी गई सूचना नहीं दी गई है। अब चुप बैठने का कोई मतलब नहीं है। अपना हक लेने के लिए जरूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।
उत्तर प्रदेश जल निगम संस्थान मजदूर यूनियन के बैनर तले गुरुवार से कर्मचारी धरना दे रहे हैं। प्रमोद कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार नाराजगी का आलम संस्थान परिसर में देखते बना। जनपद सचिव जयकरण सिंह ने कहा कि कई-कई महीने बीतने के बाद वेतन दिया जा रहा है। अनेक भुगतान अवशेष है। जल निगम मुख्यालय में निगम के अधिकारियों कर्मचारियों और पेंशनर्स की देयताओं की सूचना मांगी है। जिसे अभी तक देना मुनासिब नहीं समझा गया। अनेक कर्मचारियों का तो अभी तक एरिया भी नहीं बना है। जनपद सचिव ने समय से देयक नहीं बनाए जाने और धन की मांग न किए जाने पर धरने को जारी रखने की बात कही। धरने में पूर्व प्रांतीय महामंत्री रामदास, क्षेत्रीय सचिव ओम प्रकाश, गया पाल, छेदा लाल, शिवसागर, अनूप सिन्हा, राम शंकर पाल, अमर सिंह, विनोद कुमार, संजय मिश्रा, राजबहादुर सिंह, भानु प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।