PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है की हॉर्स से रिटायर्ड कर्नल विभय मानसिंह अपनी पत्नी के साथ ओम घाट शिव मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे सहीमापुर के पास एक ट्रैक्टर ने उनके कार से टक्कर मार दी कर्नल ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले करना चाहा तभी ट्रैक्टर ड्राइवर ने फोन करके भट्टा मालिक व अन्य को बुलाकर रिटायर कर्नल वह उनकी पत्नी के साथ अभद्रता किया छीना झपटी में कर्नल की पत्नी रश्मि सिंह की हाथ की अंगूठी और पास में बैठ के ₹35000 नगद गायब हो गए। प्रार्थना पत्र में कहा की भट्ठा मालिक आशु सिंह शिव वरदानी सिंह अभय सिंह समेत और अन्य कई लोग ने कर्नल व उनकी पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उनको प्लास्टिक की राडसे पीटा तथा चांटा मारा और उनकी पत्नी को सरसों के खेत की ओर खींच ने का प्रयास किया। पूर्व से ना सेवा परिषद ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है की गंभीरता से विचार करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।