PHOTO–ARUN KUMAR

फतेहपुर : महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय विस्तार वादी पार्टी ने नहर कॉलोनी में दीया संकेतिक धरना राष्ट्रीय महासचिव रामनाथ द्विवेदी ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने गरीबी कम करने के बजाय गरीबी को और बढ़ाने का काम किया है देश की अस्सी करोड़ जनता का जीवन कोटे के गेहूं चावल पर निर्भर हो गया है बच्चों की अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है आम आदमी को उपचार नहीं मिल पा रहा है शिक्षा स्वास्थ्य की दशा दयनीय है बेरोजगारी बढ़ी हुई है सरकार रोजगार देने में असमर्थ है देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री फीता काटकर विकास गिनाने में व्यस्त है फतेहपुर का मेडिकल कॉलेज अभी पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो सका है और चीता पहले ही काट कर जिले की उपलब्धियां गिना दी गई केंद्र एवं प्रदेश सरकार से भारतीय विस्तार वादी पार्टी मांग करती है कि प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को नौकरी दी जाए हां इस मौके पर युसूफ भाई पटेल भूपेंद्र नाथ द्विवेदी अनिल सर्वेश चंद्रिका आदि लोग मौजूद रहे

331160cookie-checkफतेहपुर : भारतीय विस्तार वादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now