फतेहपुर के बिंदकी तहसील अन्तर्गत टरूवापुर में शनिवार शिवपुरी चौराहा स्थित बैजनाथ माधुरी देवी मेमोरियल इंटर कालेज में कॉलेज कैम्पस की तरफ से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जहाँ पर कॉलेज में पढ़ने वाले समस्त छात्र छात्राओं सहित सभी लोगों का निःशुल्क नेत्र जाँच परीक्षण नेत्र सर्जन डॉक्टर ए.आर.वर्मा व नेत्र परीक्षक नकुल पटेल ने सभी छात्र व छात्राओं का परीक्षण किया इस सम्बन्ध में कॉलेज के प्रबन्धक शिव नारायण निषाद ने मीडिया से बात चीत में बताया कि लगभग 210 छात्र व छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया नेत्र शिविर आयोजन का यह क्रम इसी तरह आगे भी समय समय पर चलता रहेगा इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्या मनोरमा देवी,सहायक अध्यापक हवलदार,सहायक अध्यापक रावेन्द्र कुमार गौरव साहू,राकेश मिश्रा,फिरोजा खातून अमित कुमार आदि समस्त स्टाफगण उपस्थित रहे !

11930cookie-check फतेहपुर / बिंदकी (CNF) बैजनाथ माधुरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में निःशुल्क नेत्र जांच केन्द्र का हुआ आयोजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now