PHOTO–ARUN KUMAR

फतेहपुर : रामपुर थरियांव की गौशाला में भाजपा सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। साथ ही रामपुर से थरियांव तक प्रायश्चित यात्रा निकाली गई।
रामपुर गौशाला में मंत्रोच्चारण के साथ हवन की आहुतियां देने के पश्चात सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। रामपुर से दरियाव के लिए निकाली गई प्रायश्चित यात्रा में गाय पर अत्याचार बंद करो, गौशाला की व्यवस्था दुरुस्त करो, आदि के नारे लगाए गये।
आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय,शहर अध्यक्ष मोहसिन खान,विकास मिश्र,बृजेश मिश्र,मिस्बाहुल हक,राजीव लोचन निषाद,ओम चंद्र मिश्र,अतुल पासवान,शाहिद शेख,रईस अहमद,पंकज सिंह गौतम,राजू मिश्र,इकबाल नफीस आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

331020cookie-checkफतेहपुर : बांदा जनपद में अन्ना गायों को जिंदा दफनाने की घटना के विरोध में प्रदेश व्यापी आंदोलन।
Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
For Query Call Now