PHOTO–ARUN KUMAR
फतेहपुर : समाजवादी पार्टी कार्यालय में 25 दिसंबर तक समाजवादी पार्टी का झंडा लगाओ अभियान की जिम्मेदारी समझ विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी तथा विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले सभी आवेदकों को बुलाकर जनपद में प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ता समर्थक तथा शुभचिंतकों के घरों वाहनों साइकिल दो पहिया चार पहिया पर पार्टी का झंडा अनिवार्य रूप से लगाने एवं कार्य को सत्यापित करके रिपोर्ट देने के लिए सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने किया उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों का पालन सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से निभाएंगे पार्टी के हर कार्यकर्ता के घर पर झंडा लगाने का काम पूरी तत्परता के साथ समय से पूरा किया जाएगा इस अभियान के माध्यम से समाजवादी सरकार के समय किए गए जनहित के कार्यों को गांव-गांव जनता को बताने का काम हम सभी समाजवादी साथी करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुख्यमंत्री काल में समाज का हर तबका खुशहाल तथा गरीब से गरीब परिवार का भरण-पोषण सुचारु रुप से चल रहा था जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है किसान नौजवान व्यापारी मजदूर बनकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है इसलिए 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर उत्तर प्रदेश को खुशहाली के मार्ग पर प्रशस्त करेंगे इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा पूर्व विधायक मोहम्मद शफीक पूर्व जिला जिला अध्यक्ष दलजीत निषाद रीता प्रजापति रामेश्वर दयाल दयाल ऊंचा प्रकाश लोधी सत्यानंद गिरी देवी गुलाम कुशवाहा जय करण यादव मोहिन खान वंदना राकेश शुक्ला शकूर राणा शमीम अहमद नरेंद्र मिश्रा सुरेश पाल रावत मोहम्मद असलम अनुज यादव हरिश्चंद्र धर्मपाल पटेल राम तीरथ परमहंस श्यामलाल पोस्टमैन कलीम शैक्ख अनिल कुमार फैजान अहमद विजय सिंह अशोक मौर्या देवेंद्र लोधी महेश सोनकर राजू साहू शकील गोल्डी नफीस उद्दीन बुद्धू पासी रविंद्र यादव कविता अग्निहोत्री विवेक ओबरॉय जंग बहादुर मकलू फरमान उल हक रामबाबू यादव सुनील कोरी मतीन अहमद बाबूलाल पासी शकील अकबर अरुण यादव कपिल यादव फारूकी शिवलाल सोनकर सलमान सिद्दीकी सोहेल कुरेशी राम प्रताप पटेल विजय नामदेव फैजू लालू यादव गुड्डू पाल रिंकू सिंह आदि लोग मौजूद रहे